रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला धार जिले के गाजनोद का है जहां सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मृतक मां-बेटे गमी कार्यक्रम से लौट रहे थे
दरअसल घटना ग्राम गाजनोद के पास मोड के समीप की है जहां तेज रफ्तार डीजल टैंकर (जिसमें डीजल नहीं था) की बाइक सवार मां बेटे की टक्कर हो गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक बाइक से ग्राम कोद में गमी के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार टैंकर ने दोनों को कुचल दिया।
फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया
हादसे के बाद टैंकर भी बेकाबू होकर खेत में चला गया। जहां उसमें आग लग गई है। पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौके पर पहुंचे दोनों घायलों को अलग-अलग एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कानवन टीआई गगन हनवत भी मौके पर पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे। बदनावर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
MP में कड़ाके की ठंड कहर: शहडोल का कल्याणपुर सबसे सर्द, घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



