सुमन शर्मा/कटिहार: जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया पुल के पास एक भीषण सड़क हादसे में मां और पुत्र की मौत हो गई.  पुत्र मोहम्मद जुबेर और उसकी मां सुमेरा खातून को बाइक से घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. 

इलाज के दौरान हुई मौत

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ मौजूद नहीं थे, जिससे समय पर इलाज नहीं मिला. मृतक जुबेर की पत्नी सदमे में हैं और उसके 5 छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने दोषी वाहन चालक पर कार्रवाई और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 25 एकड़ में बनने जा रहा है मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल, भूमि का किया गया औचक निरीक्षण