हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. शहर में मां और बेटे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. पुलिस उसके पति कुलदीप पर ही बेटे और पत्नी की हत्या का शक जता रही है, क्योंकि घर के दरवाजे पर बाहर से दो दिन से ताला लटका हुआ था. बाणगंगा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार नौकरी की तलाश में इंदौर आया हुआ था. कुलदीप अपने दोस्त के मकान में ही पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था. मृतकों की पहचान 38 वर्ष शारदा और 11 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है. हत्या के बाद आरोपी ने घर के दरवाजे पर ताला लगा दिया था और घर की चाभी वही छोड़कर भाग गया. जिससे किसी को घटना की जानकारी न लगे.
13 साल की बच्ची से हैवानियतः नाबालिग की रेप के बाद हत्या, वजह जानकर आपका भी खौल उठेगा खून
जब दो दिन तक घर का दरवाजा नहीं खुला और दोस्त घर में पहुंचा, तो चाभी से दरवाजा खोला. अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. अंदर उसके मां और बेटे की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. उनकी हत्या कर दी गई थी. दोस्त ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची.
पुलिस ने पति कुलदीप पर ही बेटे और पत्नी की हत्या का शक जता रही है, क्योंकि पति कुलदीप घटना के बाद से फरार चल रहा है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. फिलहाल बाणगंगा थाना पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुट गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus