Bihar News: मधुबनी जिले केसकरी पश्चिमी पंचायत के सिबोत्तर टोला में प्रेम संबंध से नाराज लड़की के भाई एवं मां ने मिलकर प्रेमी का गला रेत दिया. उसका फूड पाइप कट गया है. जांघ पर भी गंभीर जख्म हैं. उसकी स्थिति नाजुक है.

2-3 वर्षों से था प्रेम संबंध 

सकरी सिबोत्तर टोला निवासी मो. मुस्ताक के 25 वर्षीय पुत्र मो. आफताब का गांव के ही मो. इरशाद की बेटी गुलनाज के साथ पिछले 2-3 वर्षों से प्रेम संबंध था. इसका लड़की के घर वाले विरोध कर रहे थे. रविवार की देर शाम मो. महताब अपने दोस्त मो. चांद व मो. आरजू के साथ कदीमा चौक के पास बैठा था, उसी समय मो. इरशाद की पत्नी शहनाज ने महताब को अपने पास बुलाया. 

खून से लथपथ हुआ प्रेमी 

वहां पहले से ही लड़की का भाई मो. शहजाद भी मौजूद था. प्रेमिका की मां द्वारा बुलाए जाने पर महताब उस ओर चला गया. उसके दोनों दोस्त वहीं चौक पर बैठकर मोबाइल चलाते रहे. कुछ देर बाद ही महताब खून से लथपथ हो लड़खड़ाते हुए अपने दोस्तों के पास आया. दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास के लोग दौड़े और सकरी स्थित रामशिला अस्पताल ले गए. गले के अलावा जांघ पर भी चाकू से हमला किया गया है. 

लड़की की मां गिरफ्तार

घायल युवक के भाई मो. शहनवाज हुसैन ने तत्काल घटना की सूचना सकरी थाना को दी. पुलिस निरीक्षक सह सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. सोमवार को दिन भर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लगी रही, शाम में मो. इरशाद की पत्नी शहनाज को गिरफ्तार कर लिया गया. 

ये भी पढ़े- Bihar News: ICICI बैंक मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, बेउर इलाके से मिला शव