Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कासमा थाना क्षेत्र के ठेकही गांव में तालाब में डूबकर मां और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब छोटी बेटी का पैर फिसलकर वह तालाब में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में बड़ी बहन और फिर मां भी तालाब में कूद गईं, लेकिन तीनों की जिंदगी नहीं बचाई जा सकी।
बटियों को बचाने कूदी थी मां
जानकारी के अनुसार, मृतक 45 वर्षीय अनिता देवी अपनी दो बेटियों 25 वर्षीय प्रतिमा देवी और 10 वर्षीय रिंकी कुमारी के साथ तालाब के पास गई थीं। इस दौरान रिंकी तालाब में पैर धो रही थी कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी। छोटी बेटी को बचाने के लिए प्रतिमा ने छलांग लगाई, लेकिन वह भी गहराई में फंस गई। दोनों को डूबता देख मां अनिता देवी भी तालाब में कूद पड़ीं। अफसोस, तीनों की ही डूबकर मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम
घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने मदनपुर प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय यादव को सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे और कासमा थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
परिवार का हाल बेहाल
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक अनिता देवी के पति अखिलेश यादव गुजरात में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वहीं, प्रतिमा देवी की शादी तीन साल पहले मदनपुर प्रखंड के खुटीडीह गांव निवासी कपिल यादव से हुई थी। उसका दो साल का एक बेटा भी है, जो अब मां के साए से वंचित हो गया।
मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार से तत्काल मुआवजे की मांग की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोकते हुए लोगों ने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराए। फिलहाल गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
ये भी पढ़ें- बिजली विभाग की लापरवाही ने छीन ली जिंदगियां, करंट लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें