रवि गोयल,जांजगीर चांपा. जिले के जैजैपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आई है. मां और उसके दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. घटना जैजैपुर के ग्राम करौवाडीह की है.
जानकारी के मुताबिक मृतिका मनोज कुमारी साहू अपने पति दो बच्चे और अपने सास ससुर के साथ रहती थी. मां समेत मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. वहीं मृतिका के ससुर ने बताया कि सुबह जब वह दिशा मैदान की तरफ गया था तभी तालाब से किसी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी.
मृतिका के ससुर ने तालाब में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाला वही पास में उसके दोनों बच्चे भी डूब रहे थे. ससुर ने आवाज लगाकर घर के बाकी लोगों को भी मौके पर बुलाया और गाड़ी से सभी को जैजैपुर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन इलाज के पहले ही मां और दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि मृतिका का पति शराबी है जिसका कल उसकी पत्नी से पैसे को लेकर विवाद हो गया था और उसका पति रामरतन साहू रात को दूसरे गांव चला गया. फिलहाल पुलिस ने मृतिका और उसके दोनों बच्चों का पंचनामा कर शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस इस पूरे मामले को हत्या औऱ आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है.