बस्ती. अग्निकांड में एक ही परिवार में 3 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में मां और बच्चों की मौत हो गई है. वहीं पिता का इलाज चल रहा है. अयोध्या मेडिकल कॉलेज में राकेश का इलाज किया जा रहा है. ये घटना हरैया नगर पंचायत के गल्लामंडी बाजार की है. घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक अजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है.

जानकारी के मुताबिक, हरैया थाना क्षेत्र के अंजहिया बाजार में सुनील केसरवानी जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. इसी इमारत की दूसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है. रविवार को अल सुबह अचानक घर के अंदर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. कमरे में आग की लपटें फैलती चली गईं. जब तक सुनील केसरवानी और उनके परिवार को इस बात की जानकारी हो पाती और वे मदद पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया.
इसे भी पढ़ें : रफ्तार ने छीन ली जिंदगी : सड़क हादसे में 5 की मौत, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
दो बच्चों की मौत
देखते ही देखते आग की वजह से कमरे में धुआं भर गया. इस वजह से कमरे में मौजूद पूरे परिवार का दम घुटने लगा. पिता सुनील और उनकी पत्नी पूजा अपने दो छोटे बच्चों सौरवी (1.5) साल और 6 महीने का बेटा बाबू बेहोश हो गए. हादसे में सुनील की पत्नी पूजा, बेटी सौरवी और बेटे बाबू की मौत हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें