UP CRIME NEWS : यूपी के सीतापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, बंद कमरे में मां और तीन बच्चों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा कि पति से कहासुनी के बाद एक महिला ने तीन बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी खा लिया. इससे चारों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मृतका के पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. यह घटना मानपुर क्षेत्र के अहमदपुर गांव की है, जहां बुधवार को 32 साल की राजकुमारी का अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस पर गुस्से में आकर उसने अपने तीन मासूम बच्चों जिनकी उम्र क्रमशः तीन साल, पांच साल और आठ साल है उन्हें जहर देखकर खुद भी खा लिया.
इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान तीन मासूम समेत महिला की मौत हो गई. इस मामले में एसपी ने कहा कि राजकुमारी का किसी बात पर पति से झगड़ा हो गया था. इससे नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया. मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक