तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में मां शारदा पहाड़ी के पीछे मिले तीन कंकालों का खुलासा हो गया है। फांसी के फंदे और जमीन में पड़े शव मां और बेटों के बताए जा रहे हैं। शवों की पहचान रामगढ़ खैरही निवासी छोटकी साकेत और उसके दो पुत्र के रूप में हुई है । पुलिस को अंदेशा है कि मां ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या की है। परिजनों ने बताया कि वे मंदिर दर्शन के लिए निकली थी।

MP में प्राइवेट यूनिवर्सिटी को सुविधाएं देगी सरकार: 100 करोड़ खर्च होने पर गवर्नमेंट देगी 40 करोड़ की सब्सिडी, PC शर्मा का तंज- सरकार के इशारे पर काम करेंगे ये विश्वविद्यालय

मृतकों की पहचान छोटकी साकेत और उसके दो पुत्रों के रूप में हुई है। छोटकी  साकेत अपने पुत्र राजकुमार और दीपक के साथ उन्नीस जनवरी को घर से मैहर देवी दर्शन को निकली थी लेकिन वापस नही लौटी। वह हर माह देवी दर्शन करने आती थी और रुक भी जाती थी। एसे में परिजनों ने खोज खबर नहीं ली। साढ़े पांच माह बाद अब तीनों के शव मैहर शारदा मंदिर के पहाड़ी में मिले हैं।

परिजनों ने मैहर थाना पहुंच कर कपड़ों के आधार पर शवों की पहचान की है। शव कंकाल में तब्दील हो गया है और उनके कुछ अंग भी गायब हैं। शवों का आज पीएम मैहर अस्पताल ने कराया जा रहा है। पुलिस की मानें तो जरूरत पड़ी तो मेडिकल कालेज की टीम से भी पीएम कराया जाएगा। प्राथमिक जांच ने  मौत की वजह आत्महत्या लग रही है।

MP: विधानसभा सत्र के बाद मंत्रियों को आवंटित हो सकते हैं जिले, तबादलों का मिल जाएगा अधिकार

दरअसल मां शारदा धाम मैहर की पहाड़ी पर रविवार की शाम एक साथ तीन कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था सूचना मिलते ही मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल सीएसपी, राजीव पाठक सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और तीनों कंकालों को बरामद करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया। तीनों कंकाल में से किसी की पहचान नहीं हो पाई थी  शुरुआती जांच में सिर्फ इतना पता चला है कि पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक रहे कंकाल पुरुषों के हैं और जमीन पर पड़ा  कंकाल किसी महिला का है,। पुलिस ने फोरेसिस तीन से घटना का बारीकी से जांच पड़ताल कराई और आज मृतकों की महचान भी हो चुकी है।

मंडला में 11 घरों के फ्रिज से बीफ मिलने पर तोड़े सभी के मकान, ओवैसी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- जो काम भीड़ करती थी वो अब…

मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि मौत की असली वजह पीएम के बाद ही सामने आयेगी। बहरहाल महिला शारदा मां की भक्त थी और पुलिस परिस्थिति जन्य साक्ष्य को आधार मान कर आत्महत्या मान रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं अंधी आस्था के चलते महिला ने आत्मघाती कदम तो नहीं उठाया। क्योंकि घनघोर जंगल में इसके पहले भी कई शव मिल चुके हैं और पुलिस की जांच में आत्महत्या निकले हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m