whatsapp

माता बनी कुमाता: मां ने अपने ही 3 बच्चों को दिया जहर, 2 की मौत 1 की हालत नाजुक

शामली. उत्तर प्रदेश के शामली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने ही बच्‍चों को जहर दे दिया. इसमें दो बच्‍चों की दर्दनाक मौत हो गई, जब‍कि एक बच्‍ची की हालत नाजुक बनी हुई है. बच्‍ची का इलाज मेरठ में चल रहा है. मामले में प‍ुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दो बच्‍चों के शव को पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि बच्‍चों को किस तरह का जहर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- पत्नी का 4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाई तो प्रेमी से करा दी हत्या

दरअसल, पूरी घटना कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ का है. जहां सलमा नाम की महिला के 5 बच्चे थे. महिला के पति का नाम मुरसलिन हैं जो दिल्ली में में फर्नीचर का काम करता है. पुलिस के अनुसार बुधवार को महिला ने अपने 6 साल के बेटे साद और 4 साल की बेटी मिस्‍बाह और डेढ़ साल की बेटी मंतशा को जहरीला पदार्थ दे दिया. इससे साद की तो मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि मिस्‍बाह और मंतशा को सीएचसी ले जाया गया. जहां से उन्‍हें मेरठ रेफर कर दिया. इलाज के दौरान मेरठ में मिस्‍बाह की मौत हो गई. जबकि मंतशा का इलाज अभी जारी है.

घटना को लेकर महिला के पति ने बताया कि जहर देने के बाद उसकी बीवी ने उसको फोन किया क‍ि बच्‍चों की तबियत खराब है वो उल्‍टी कर रहे हैं. थोड़ी देर बाद बच्‍चों के दादा का फोन आया कि बच्‍चों की हालत ज्‍यादा ही गंभीर है. पापा का फोन आने के बाद मुरसलिन दिल्‍ली से अपने गांव पहुंचा तो उसके बेटा का शव घर पर था.

इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विवाद जारी : OBC महासभा के बाद अब पूर्व DGP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, कहा- अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी…

Related Articles

Back to top button