हर लड़की के लिए उसका मायका बहुत खास होता है. शादी के बाद हर लड़की अपने मायके में कुछ पल सुकून से बिताना चाहती है, लेकिन ये उन लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है जिनका ससुराल व मायका एक ही शहर में होता है. उनके ऊपर दोहरी जिम्मेदारी आ जाती है और इसी वजह से कई बार उनसे ऐसी कई छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं जिसके कारण रिश्तों में मनमुटाव आ जाता है. बात झगड़े से लेकर रिश्तो के टूटने तक आ जाती है. मायका व ससुराल एक ही शहर में होने पर अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो ये निभाना मुश्किल नहीं है, आप खुशी-खुशी दोनों रिश्ते अच्छे से निभा सकती हैं.

एक ही शहर में होने के कारण दोनों परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप दोनों परिवारों की देखभाल करें. अपने माता-पता से हमेशा ये जानने की कोशिश करते रहें कि उन्हें किसी चीज की जरूरत तो नहीं है. साथ ही ससुराल वालों के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाने की पूरी कोशिश करें.

एक ही शहर में मायका व ससुराल होने पर अक्सर ऐसा होता है कि त्यौहार अपने माता-पिता के साथ मनाने की जिद करने लगते हैंI इस तरह की गलती कभी भी ना करें, इससे आपके ही रिश्ते कमजोर होते हैंI अगर आप चाहती हैं कि त्यौहार पर आपके माता-पिता आपके साथ रहें तो आप अपने माता-पिता को अपने घर बुला सकती हैं.

जब भी आपके ससुराल में कोई फंक्शन हो, तो मायके वालों को जरूर बुलाएँI कभी कभी हम छोटे छोटे अवसरों पर बुलाना भूल जाते हैं या सोचते हैं कि वे आएँगे तो फालतू में उनका खर्चा होगाI ऐसा सोचने के बजाए उन्हें प्यार से आमंत्रित करें, साथ ही हमेशा उन्हें ये बात समझाएं कि घर आने पर अपने साथ उपहार लाने की कोई जरूरत नहीं हैI ससुराल वालों को भी ये बात समझाएं कि जरूरी नहीं है कि जब भी उनके मायके वाले आएं तो अपने साथ कुछ न कुछ लेकर ही आएं.

कभी भी ऐसी गलती ना करें कि जब आपके मायके में कोई फंक्शन हो तो केवल अपने पति के साथ चली जाएं, बल्कि हमेशा अपने ससुरालवालों को भी लेकर जाएँI इससे पारिवारिक रिश्ते मजबूत होते हैं.
ससुराल और मायका एक ही शहर में होने का कभी भी नाजायज फायदा ना उठाएं कि जब पति से कोई लड़ाई हुई या सासू मां से कोई कहासुनी हो गई तो नाराज होकर मायके चली जाएं. ऐसा ना करें अगर आप बार-बार ऐसा करती हैं, तो मायके में भी आपको नापसंद करने लगेंगे.

मायका व ससुराल एक ही शहर में होने कारण इसलिए भूल कर भी किसी के सामने अपने ससुराल वालों की बुराई ना करें. क्योंकि आपको भी पता है कि जब कोई बुराई करता है, तो ये बात लोगों के पेट में नहीं पचती है और वे किसी न किसी को बता ही देते हैं. कभी भी अपने ससुराल वालों को ये बोलकर मायके ना जाएं कि मैं बाजार से कुछ सामान लाने जा रही हूं. ऐसा करने से आपके ससुराल वालों को लगने लगेगा कि आप हमेशा उनसे झूठ बोलकर ही जाती हैं.