नीरज काकोटिया/संदीप शर्मा, बालाघाट/विदिशा। नाले में बहे सास-बहूः बालाघाट में नाले में सास-बहू बह गए। वहां पर मौजूद युवक ने सास को तो बचा लिया लेकिन बहू नाले की तेज धार में बह गई। इधर विदिशा में नाले के गड्ढे में साइकिल का पहिया फंसने से असंतुलित होकर गिरने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतिका 6वीं क्लास की छात्रा थी। चचेरी बहन के साथ अपने घर से नंदवाना कोचिंग क्लास जा रही थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। बच्ची की मौते के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।
बालाघाट मे वारासीवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनबाटोला के अन्तर्गत टोण्डिया नाला के ऊपर बने स्टॉप डेम से अपने खेत पराह लगाने जा रही सास-बहू सहित 3 महिलाएं नाले में गिर गई। वहां मौजूद ग्रामीण ने सास को तो बचा लिया मगर बहू नाले के तेज बहाव में बह गई। महिला की तलाश जारी है। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी गांव वालों की भीड़ लग गई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
बताया गया है कि ग्राम सोनबाटोला राखी चौधरी (35,अमृता चौधरी और आशाबाई चौधरी तीनों ने लकड़ी का पटिया लगाकर डेम पार कर रहे थी। तभी पैर फिसलने से राखी चौधरी और अमृताबाई चौधरी नाले में गिर गई। वहीं 1 गिरने से बल बल बच गई। इसके बाद वहां मौजूद युवक ने अमृताबाई चौधरी को बचा लिया। वहीं राखी चौधरी नाले में बह गई। महिला की तलाश जारी है। इस घटना की सूचना पर बालाघाट की रेस्क्यू टीम महिला की तलाश कर रही है। फिलहाल मे नाले में बाढ़ आने के कारण तलाशी में परेशानी हो रही है।
इधर विदिशा में प्रशासन की लापरवाही के कारण घर का चिराग बुझ गया। विदिशा में कोचिंग पढ़ने जा रही 12 वर्षीय छात्रा श्रेया चौबे पुत्री सावन चौबे निवासी बस स्टैंड विदिशा की गड्ढे में साइकिल का पहिया फंस जाने से असंतुलित होकर गिरने के बाद दुखद मौत हो गई। श्रेया विदिशा के ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल में क्लास 6 की छात्रा थी।
श्रेया चचेरी बहन के साथ अपने घर से नंदवाना कोचिंग क्लास जा रही थी। रास्ते में बड़ा बाजार चौराहे पर एक नाला है जिसके ऊपर नगरपालिका ने बड़े बेतरतीव ढंग से स्लेव डाला था। उसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए है। कहीं-कहीं सरिया तक निकल आए है। स्लेव के बीच में एक जाली लगाई है, जिसके सरिये धंस गए है। इस जाली में फंसकर रोज दुर्घटनाएं होती है। इसी जाली में फंसकर श्रेया की साइकिल असंतुलित हो गई, जिससे बच्ची गिर गई। श्रेया ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। बड़ा बाजार क्षेत्र के दुकानदार अनेकों बार इसकी शिकायत प्रशासन से कर चुके है । लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसका नतीजा है की प्रशासन की लापरवाही से एक घर का चिराग बुझ गया ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक