Bihar Crime: राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक वकील की पत्नी शिवानी शर्मा (30) को उसके ही ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलुस गई, उन्हें गंभीर हालत में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है, जो अब जाकर प्रकाश में आई है।

8 साल की बेटी ने किया खुलासा

इस पूरे मामले का सबसे बड़ा खुलासा पीड़िता की 8 वर्षीय बेटी ने किया है। बच्ची ने पुलिस को बताया कि, उसके दादा अरुण सिंह ने मां का हाथ पकड़ रखा था और दादी सुषमा सिंह ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए अपने नाना और मामा को फोन कर घटना की जानकारी दी।

ससुर ने पकड़ा, सास ने लगाई आग

गंभीर रूप से झुलसी शिवानी ने भी पुलिस को दिए बयान में यही आरोप दोहराया। उसने बताया कि, आग लगने के बाद वे बाथरूम में भागीं और पानी डालकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी ससुर कृषि विभाग से रिटायर्ड अधिकारी हैं।

पति पर दूसरी शादी का आरोप

शिवानी की शादी 2016 में वकील अंशु कुमार से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि बेटी के जन्म के डेढ़ साल बाद से ही उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। इतना ही नहीं, शिवानी ने पुलिस को बताया कि उनके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी भी कर ली है।

इंजीनियर बताकर की थी शादी

पीड़िता की मां प्रेमा कुमारी ने बताया कि, शादी के समय दामाद ने खुद को इंजीनियर बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह बेरोजगार है। करीब 8 महीने से वह खुद को वकील बताकर पेश कर रहा था। आरोप है कि दहेज और बेटे की चाहत को लेकर शिवानी पर लगातार दबाव बनाया जाता था।

बेटी के अपहरण की कोशिश

परिजनों ने बताया कि दो महीने पहले अंशु कुमार ने अपनी ही बेटी का अपहरण कराने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था। इसके अलावा वह ससुराल वालों पर डकैती का झूठा मुकदमा भी दर्ज करा चुका है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी आशुतोष झा ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे तेजस्वी यादव, यूट्यूबर के साथ मारपीट का मामला, PM मोदी पर भी साधा निशाना