लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बरेली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. खाना बनाने में देरी पर सास ने बहू की उंगलियां चबा लीं.
मामला बरेली के हरगोविंद नगर इलाके का है. 32 वर्षीय महिला की सास ने उसकी उंगलियां चबा लीं. इज्जतनगर के एसएचओ उपेंद्र सिंह ने बताया कि अपनी शिकायत में पीड़िता प्रीति भारती ने बताया कि वह अपने नवजात बच्चे को दूध पिला रही थी, तभी उसकी सास सुशीला देवी ने खाना बनाने के लिए कहा.
प्रीति ने अपनी सास से कहा कि वह बच्चे को दूध पिलाने के बाद खाना बना देगी, इससे नाराज सुशीला ने उसके दाहिने हाथ की उंगलियां चबा लीं. एसएचओ ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी महिला वहां से फरार हो चुकी थी.
महिला की सास सुशीला के खिलाफ आईपीसी 323 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी सास को पकड़ने के लिए. पुलिस दबिश दे रही है.एसएचओ ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल रिपोर्ट में दांत से काटे जाने की भी पुष्टि हुई है.