कुमार इंदर, जबलपुर। 14 नवंबर को मनाई गांव में हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मृतक की पत्नी, उसकी मां, साडू भाई और ननद ने ही मिलकर पहले इस हत्या की साजिश रची। उसके बाद इन चारों ने मिलकर हत्या के लिए 22 हजार रुपए में सौदा किया था।
हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने युवक के दोस्त को ही चुना। 22 हजार रुपए में डिल पक्की होने के बाद आरोपी दोस्त ने पहले तो मृतक के साथ बैठकर पहले तो जमकर शराब पी। इसके बाद लोहे की रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद परिजनों को उसका शव सौंप दिया। परिजनों ने लाश को इस तरह से सड़क पर फेंका की उसे एक्सीडेंट का रूप दे दिया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 14 नवंबर को थाना कुण्डम के ग्राम मढईकला गांव में एक लाश मिली थी। जिसमें प्रथम दृष्टया यह दर्शाया गया था यह मौत एक्सीडेंट से हुई थी। लेकिन पुलिस ने जब इस मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि, ये एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या है। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बड़े ही शातिराना ढंग से साजिश रची गई थी। ये साजिश मृतक की पत्नी, उसकी मां, साडू भाई और ननद ने ही मिलकर रची थी।
हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मृतक के परिवार ने मृतक के दोस्त बंटी को चुना, क्योंकि बंटी का मृतक के घर आना-जाना था लिहाजा परिवार को यह लगा कि बंटी ही इस ईस काम को अंजाम देने के लिए बेहतर शख्स हो सकता है। उसके बाद परिवार ने बंटी को 22 हजार रुपये देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। बंटी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या की। 13 नवंबर की रात रात बंटी और उसके दोस्त ने मिलकर पहले मृतक के साथ बैठकर शराब पी। उसके बाद रॉड और डंडे से उसके सर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतक का शव उसके परिवार को सौंप दिया था। इसके बाद परिजन शव को सड़क पर फेंक दिया था, जिससे सड़क हादसे में मौत होने का अंदेशा लगे।
इसलिए पति को मारने की रची साजिश
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि युवक आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। मृतक कोई काम भी नहीं करता था। पत्नी से ही हमेशा पैसे देने की डिमांड करता था। मृतक को शराब की भी लत थी। हर दिन के वाद-विवाद और मारपीट से महिला तंग आई गई थी। उसने ये बात अपनी मां को बताई। इसके बाद सभी ने मिलकर युवक को हटाने का प्लान तैयार किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक