सोहराब आलम/ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। जिले के बरियारपुर में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने बेटे की हत्या करवा दी। यह घटना न केवल एक अपराध की पराकाष्ठा है, बल्कि यह रिश्तों की गरिमा और मानवता को भी शर्मसार करने वाली है।

घटना मोतिहारी के बरियारपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 44 की है, जहां 24 वर्षीय युवक संतु कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस को सूचना मिली कि संतु कुमार का शव छतौनी थाना इलाके के बरियारपुर में बरामद हुआ। जांच में पता चला कि संतु कुमार की मां का नितेश पासवान नामक पड़ोसी युवक के साथ अफेयर चल रहा था, और संतु कुमार लगातार इसका विरोध कर रहा था।

इस लिए कर दी हत्या

बताया जा रहा है कि संतु कुमार ने एक दिन अपनी मां को नितेश पासवान की बाहों में देखा, जिसके बाद वह नाराज हो गया और नितेश पासवान से हाथापाई करने लगा। यह सब देखकर नितेश पासवान ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर संतु कुमार की हत्या करने का निर्णय लिया। दोनों ने मिलकर संतु कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी ताकि उनके अवैध संबंध का राज किसी के सामने न आ सके।

चार लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें संतु कुमार की मां, नितेश पासवान और उनकी प्रेमिका शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।