Motihari News: बिहार के मोतिहारी से मां के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपनी एक महीने की बच्ची को बीते रविवार (2 फरवरी) की रात तालाब में फेंक कर मार डाला. घटना हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की है. तालाब में फेंकने के बाद महिला ने डायल-112 को फोन कर शिकायत करते हुआ कहा कि, उसकी एक माह की बच्ची का किसी ने अपहरण कर लिया है. फिर बीते सोमवार (3 फरवरी) को उसने थाने पहुंचकर अपहरण के संबंध में आवेदन भी दिया.

पूछताछ में महिला ने खोला राज

घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने महिला (बच्ची की मां) से ही पूछताछ की, जिसके बाद राज खुल गया. जो खुलासा हुआ उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. बच्ची की मां ने बताया कि, उसने अपनी बेटी को खुद ही तालाब में फेंका है. इसके बाद पुलिस महिला को साथ ले गई और बेलवा गांव के तालाब से शव निकाला गया.

महिला ने बताया कि, उसकी बच्ची की तबीयत हमेशा खराब रहती थी. इससे तंग आकर उसने अपनी एक माह की बेटी को जिंदा तालाब में फेंक दिया. वह खुद न फंसे इसलिए उसने डायल-112 को फोन कर अपहरण की सूचना दी और अगले दिन थाने पहुंचकर आवेदन भी दिया.

पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

घटना को लेकर हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि, महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उससे पूछताछ शुरू की गई. महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि बच्ची की तबीयत हमेशा बिगड़ रही थी. इसके चलते तालाब में उसने फेंक दिया. खुद के बचाव के लिए पुलिस को उसने सूचना भी दी. महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- वैशाली: मेले में लड़की से छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी, भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या