Pune Mother Kills Two Month Old Babies: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने 2 माह के जुड़वा बच्चों को पानी टंकी में डुबाकर मार डाला. दोनों मासूम केवल दो माह के थे. बताया जा रहा है कि महिला को 10 साल बाद IVF से बच्चें हुए थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला यह खौफनाक कदम बच्चों को न बढ़ पाने के कारण उठाया. IVF से जन्म होने के कारण दोनों बच्चे बढ़ नहीं पा रहे थे. साथ ही उनके इलाज में भी खर्चा ज्यादा हो रहा था, जिससे तनाव में आकर उनकी हत्या कर दी.
पुलिस को जांच में पता लगा कि छत पर लगी पानी की टंकी में महिला ने दोनों मासूमों को डुबोकर उनकी हत्या कर दी. अपने ही बच्चों को महिला ने इसलिए मार दिया क्योंकि बच्चा बढ़ नहीं रहा था और इलाज का खर्च बढ़ता जा रहा था. बच्चों की हत्या के बाद आरोपी महिला प्रतिभा मोहिते ने सुसाइड की कोशिश भी की. फिलहाल लोनी कालभोर पुलिस फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत लेकिन धूल भरी आंधी ने मचाई तबाही, बारिश के आसार
खर्च की वजह से परिवार में तनाव
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला दीनानाथ अस्पताल का है, जहां पैसे की कमी के कारण समय पर इलाज नहीं हो पा रहा था. 10 साल बाद बच्चे पैदा हुए पर उनका विकास ठीक से नहीं हो रहा था. उनके इलाज पर काफी खर्च हो रहा था. खर्च को वहन करने में असमर्थ होने के कारण घर में तनाव बढ़ गया और इसी तनाव के कारण मां ने बच्चों को खत्म करने का फैसला लिया
अंबेडकर जयंती 2025 से पहले, यहां जानें डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में 7 कम ज्ञात तथ्य…
पड़ोसी ने देखी पूरी वारदात
8 अप्रैल की सुबह मां दोनों बच्चों को लेकर घर की छत पर गई और फिर पानी के टैंक में दोनों बच्चों को डुबो दिया और फिर खुद भी उसी पानी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. महिला के घर के सामने वाली बिल्डिंग में रहने वाले एक निवासी ने पूरी घटना देखी और महिला के भाई को इसकी जानकारी दी. हालांकि जब तक सभी लोग पहुंचे, दोनों बच्चे मर चुके थे. इसके बाद भाई ने सीधे पुलिस को मामले की सूचना दी. महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक