Purnia Crime: बिहार के पूर्णिया जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां बीते सोमवार को एक मां ने प्रेमी जो रिश्ते में उसका भांजा लगता है उसके साथ मिलकर अपनी दो बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी. बेटियों की उम्र 4 और 2 साल बताई जा रही है. बेटियों का कसूर यह था की उन्होंने अपनी मां को भांजे के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए देखे लिया था. मामी-भांजे के इस अवैध संबंध के बारे में किसी को कोई जानकारी ना हो इसके लिए दोनों ने मिलकर मासूमों को मौत के घाट उतार डाला.
प्रेमी ने महिला को जान देने से रोका
बच्चियों की हत्या करने के बाद महिला ने अपनी भी जान देने वाली थी, लेकिन प्रेमी ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया. हालांकि बदनामी के डर से उसने फंदे से लटककर खुद ही आत्महत्या कर ली. पूरा मामला जिले के अमौर थाना स्थित बलुआ टोली के कनौली का है. बता दें कि दोनों के बीच पिछले 3 महीने से अफेयर चल रहा था.
वारदात के बाद महिला ने मचाया शोर
वारदात के बाद महिला घर के बाहर गई और घर में तीन लाश होने की बात कहकर शोर मचाने लगी. महिला का शोर सुनकर जब ग्रामीण पहुंचे तो देखा कमरे में नाबालिग प्रेमी की लाश फंदे से लटका हुआ था. वहीं, दोनों बच्चियों की लाश बेड पर पड़ी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई. महिला ने पुलिस के सामने ही अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
पति के पंजाब में करता था मजदूरी
आरोपी महिला नाजरीन ने बताया कि, ‘6 साल पहले मेरी शादी मो. अख्तर से हुई थी. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से पति पंजाब में मजदूरी करते हैं. वारदात के वक्त भी पति पंजाब में थे. इसी बीच नाबालिग भांजा मो. तौकीर का घर में आना-जाना बढ़ गया. 3 महीने पहले अफेयर शुरू हुआ और कई बार हम लोगों ने घर में शारीरिक संबंध भी बनाए, पर इस बार बच्चों ने देख लिया.’
आरोपी महिला ने बताया कि ‘भांजा (प्रेमी) सोमवार रात मिलने के लिए घर आया था. हम सभी ने खाना खाया और दोनों बच्चियां सो गई थी, जिसके बाद हम लोगों ने शारीरिक संबंध बनाया. बच्चों की हत्या के बाद भांजे ने कहा कि, मैं घर वालों को क्या मुंह दिखाऊंगा. अब मैं जी नहीं सकता, उसने आत्महत्या कर ली. मैंने उसे रोकने के लिए काफी प्रयास किया, पर वो नहीं माना.’
एसडीपीओ आदित्य कुमार ने कही ये बात
वहीं, मामले को लेकर एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि ‘महिला ने पुलिस के सामने ये स्वीकार किया है कि उसने ही अपने दोनों बेटियों की हत्या की है. भांजे से अफेयर की बात भी उसने कबूल किया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.’
ये भी पढ़ें- पानी में बेहोशी की दवा मिलाकर पहले महिला कांस्टेबल के साथ किया गंदा काम, फिर शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें