CRIME NEWS: दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने फांसी लगा ली है. हैरानी की बात तो ये है कि, महिला ने 3 साल के बच्चे को कमरे में छोड़कर मौत को गले लगाया है. घटना की जानकारी तब लगी जब आसपास के लोगों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनकर कमरे में झांककर देखा तो महिला की लाश फंदे पर लटकी दिखी. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बिहार के दरभंगा के सदर थाना इलाके के नवटोलिया गांव की है. यहां एक महिला का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी तब मिली, जब महिला का तीन साल का बच्चा घर के दरवाजे पर रो रहा था. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग उसके पास पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था और बच्चे की मां का शव फंदे से लटका हुआ था.
लोगों ने तुरंत इस मामले की जानकारी दरभंगा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दरभंगा सदर के SDPO अमित कुमार दल बल के साथ पहुंचे और जायजा लिया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला किराए पर रह रही थी. उसका पति कहीं बाहर काम करता है. महिला की शादी साल 2019 में हुई थी. उसका एक बेटा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें