संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों में से लोरमी अंचल के भी चार छात्र शामिल हैं. इनमें से एक गणेश यादव की मां ने बिलासपुर सांसद अरुण साव से फोन पर चर्चा के दौरान रोते-बिलखते हुए अपने बच्चे की सुरक्षित घर वापसी की गुहार लगाई है.

बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साहू से चर्चा में गणेश यादव के माता-पिता ने बताया कि उनके बच्चों को वहां भूखा रहना पड़ रहा है, यहीं नहीं जीवन यापन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गणेश यादव की मां ने भी रोते-बिलखते हुए भारत सरकार से अपने कलेजे के टुकड़े की सकुशल घर वापसी की मांग की है.

जानकारी के अनुसार, लोरमी नगर पंचायत के फौव्वारा चौक निवासी गणेश यादव पिता श्याम यादव 2017 में यूक्रेन गया है. इनके अलावा खुर्सी कोदवा निवासी लक्ष्मीकांत साहू पिता गौकरण साहू 2021 में, सल्हैया, कंचनपुर निवासी नीलेश जायसवाल पिता भरतलाल जायसवाल 2017 से और बोड़तरा कला निवासी आदित्य जायसवाल पिता हीरालाल जायसवाल 2018 में यूक्रेन गया है.