जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले(Pahalgam Terror Attack) में शामिल आतंकी आदिल की मां, शहजादा बानो, ने कहा है कि यदि उसका बेटा इस घटना में शामिल है, तो उसे एनकाउंटर कर देना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर आदिल का इस आतंकी हमले में कोई भूमिका है, तो सुरक्षा बलों को अधिकार है कि वे जो उचित समझें, करें. यदि उन्हें एनकाउंटर करना है, तो वे ऐसा कर सकते हैं.
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली ढेर, 2 जवान घायल
उन्होंने कहा कि फोर्सेज को आदिल का एनकाउंटर उसी स्थान पर करना चाहिए था, यदि वह वहां मौजूद था. शहजादा बानो ने बताया कि आदिल 2018 में यहां से चला गया और तब से उनका संपर्क नहीं हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि यदि आदिल जिंदा है, तो उसे आत्मसमर्पण करना चाहिए, क्योंकि उसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि कल शाम सुरक्षा बल आए थे और उन्होंने मुझे एक तस्वीर दिखाई, लेकिन मैंने उन्हें स्पष्ट किया कि यह आदिल नहीं है. गुरुवार और शुक्रवार की रात को सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान पहलगाम हमले में शामिल आदिल और एक अन्य आतंकवादी के घरों में विस्फोट हुआ.
मेधा पाटकर गिरफ्तार, कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
आदिल हुसैन थोकर का घर ध्वस्त
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों, आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख, के घरों में तलाशी ले रहे थे, तभी वहां रखे विस्फोटकों में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए. आदिल हुसैन थोकर, जो दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले का निवासी है, मंगलवार को पहलगाम में हुए हमले का मुख्य आरोपी माना जा रहा है, जबकि पुलवामा जिले के त्राल निवासी आसिफ शेख पर भी हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इस घटना के बाद से सुरक्षाबल आतंकियों की खोज में सक्रिय हो गए हैं और कश्मीर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक