8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने मां समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के करीब 9 महीने बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या (Murder) की गुत्थी को झारखंड पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या करवाने वाली कोई और नहीं, बल्कि बच्ची की मां निकली. झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) जिले में 5 मई 2024 को 8 साल की बच्ची की गैंगरेप (Gangraped) के बाद हत्या कर दी गई थी.
झारखंड के बाेकारो से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी के प्यार में पागल मां ने अपने 8 साल की मासूम बेटी का अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त से पहले गैंगरेप करवाया और फिर उसकी हत्या करवा कर दी. इसके बाद उसके शव के जंगल में फेंकवा दिया.
दरअसल आरोपी रीना देवी की बालीडीह के रहने वाले बाबू दास मुर्मू नामक के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई और फिर दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. दोनों अक्सर छुप-छुप कर मिला करते थे. इस बीच आरोपी रीना देवी की नाबालिग बेटी को मां के अवैध संबंध की भनक लग गई. अपनी मां की हरकतों से तंग आकर उसने दोनों के संबंध को लेकर रोक-टोक करने लगी. अपने प्रेम संबंध में बेटी का रोड़ा बनना मां को नागवार गुजरा. फिर उसने अपने ही औलाद की हत्या की साजिश रच डाली.
जंगल में फेंका बच्ची का शव
घटना 5 मई 2024 को पेटरवार में नाबालिग बच्ची अपने मां-पिता और भाई के साथ एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थी. इस शादी समारोह से रात के समय बच्ची का किडनैप कर लिया गया. वहां पहले रीना देवी के प्रेमी बाबू दास मुर्मू और उसके दोस्त शिवनारायण बेसरा ने बच्ची से गैंगरेप किया फिर गला घोंटकर बच्ची के शव को झाड़ियों में फेंक दिया. ये सारी प्लानिं मां ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर रची थी.
9 महीने बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
वारदात को अंजाम देने के बाद बाद महिला ने खुद ही बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने अगले ही दिन बच्ची का शव बरामद किया. 9 महीने से इस मामले की जांच चल रही थी. एसपी ने इसके लिए SIT टीम का गठन किया था. पुलिस ने अब इस केस को सुलझा लिया है. तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं. बोकारो जिला के एसपी मनोज स्वर्गियारी ने इस केस में बच्ची की मां रीना देवी, उसके प्रेमी बाबू दास मुर्मू और दोस्त शिवनारायण बेसरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक