मुंगेर। पति के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाने वाली तीन बच्चों की मां ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ दी। दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जबकि उसके मासूम बच्चे बेसहारा रह गए। पत्नी की सकुशल बरामदगी और न्याय की मांग को लेकर पीड़ित पति नीरज यादव अपनी दो बेटियों को साथ लेकर कोतवाली थाना पहुंचा। पुलिस ने उसके आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
12 जनवरी से लापता है महिला
नीरज यादव ने बताया कि 12 जनवरी की दोपहर उनकी 35 वर्षीय पत्नी उमा देवी अचानक छोटी बेटी को लेकर घर से निकल गई और फिर वापस नहीं लौटी। रिश्तेदारों व परिचितों के यहां तलाश के बाद पता चला कि वह जमालपुर प्रखंड के गौरीपुर गांव में भोपिंद्र पासवान नामक युवक के साथ रह रही है।
चाय की दुकान से शुरू हुआ रिश्ता
पीड़ित के अनुसार वह सदर अस्पताल के मुख्य गेट के पास चाय की दुकान चलाते हैं। दिन में पत्नी दुकान पर चाय बेचती थी, इसी दौरान भोपिंद्र से पहचान हुई। मोबाइल बातचीत से शुरू हुआ रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में बदल गया।
धमकी और चार लाख रुपये ले जाने का आरोप
नीरज यादव ने आरोप लगाया कि पत्नी को समझाने पर उसे जान से मारने की धमकियां दी गईं। वर्ष 2023 में गंगा में डूबने से बेटे की मौत के बाद आपदा विभाग से मिली चार लाख रुपये की सहायता राशि पत्नी के खाते में जमा थी, जिसे लेकर वह प्रेमी संग फरार हो गई।
पुलिस बोली- जल्द होगा खुलासा
थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर जांच के बाद जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


