Bihar Crime: बिहार के मोतिहारी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है, जहां प्यार में अंधी दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। यही नहीं, घर से भागते समय महिला अपने साथ सोने-चांदी के गहने और 70 हजार नगद लेकर भी चली गई। महिला के पति ने इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पूरा मामला तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित मथुरापुर पंचायत के एक गांव का बताया जा रहा है। पति द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पति के अनुसार उसकी पत्नी इससे पहले भी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग चुकी है। घटना के बाद से पति सदमे में है।
महिला के पति ने दर्ज शिकायत में यह आरोप लगाया है कि, उसकी पत्नी को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलाहा गांव निवासी निखिल कुमार, बूटाई ठाकुर, नागा ठाकुर और नागा ठाकुर की पत्नी बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गए। आरोप है कि महिला जाते समय घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और करीब 72 हजार रुपये नकद भी साथ ले गई।
पीड़ित पति के मुताबिक उसकी पत्नी का निखिल कुमार से मायके के समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इससे पहले भी वह उसी के साथ घर छोड़कर जा चुकी है। घटना को लेकर तुरकौलिया थाना अध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि, प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार महिला व आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


