दिल्ली। अगर इंसान में कुछ करने का जज्बा हो तो असंभव कुछ भी नहीं है। गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली नीति रावल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। जिसकी इन दिनो खूब चर्चा हो रही है।

गुजरात में अहमदाबाद की रहने वालीं पचपन साल की नीति रावल ने अपने जज्बे से साबित किया कि सपनों को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती। एक जिम्मेदार मां बनकर पहले इन्होंने अपने दो बच्चों को पढ़ा-लिखाकर वकील बनाया। उसके बाद खुद भी वकालत की पढ़ाई शुरू कर दी और शानदार प्रदर्शन किया।

इनके पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन के चलते गुजरात विश्वविद्यालय में 4 गोल्ड मेडल प्रदान किए गए हैं। अब नीति लॉ में मास्टर्स डिग्री करना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने दाखिले का फॉर्म भर दिया हैं। गुजरात विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में नीति के साथ उनके पति और बेटी भी शामिल हुए थे। यहां अपनी मां को गोल्ड मेडल के साथ देखकर पूरा परिवार बेहद खुश दिखाई दे रही था।