वाराणसी: गुरुवार को पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया. बता दें कि एक महिला अपने घायल बेटे को एंबुलेंस से लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची. पीड़ित की मां ने अधिकारियों से गुहार लगाया. एंबुलेंस से पहुंचे पीड़ित की सूचना पर आनन -फानन में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अपने ऑफिस से निकल पीड़ित के समस्या को सुनने के लिए पहुंचे और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
बता दें कि लक्सा थाना क्षेत्र में बीते दिनों दुकान से लौट रहे शंकर नामक युवक का कुछ लोगो से विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गया. इस दौरान युवक को लाठी डंडे और रॉड से मारकर घायल कर दिया. पीड़ित युवक की मां फूलमती देवी ने बताया कि उसकी शिकायत थाने पर पुलिस से किया गया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर छोटी कार्रवाई की बात कह लौटा दिया गया. थाने से जब न्याय नही मिला तो अपने बेटे को लेकर न्याय के लिए कमिश्नर ऑफिस पहुंची हूं. कमिश्नर ऑफिस के अधिकारियों ने इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया गया है.
वहीं, एंबुलेंस से घायल युवक को लेकर पहुंची महिला की गुहार सुनने के लिए खुद अपने ऑफिस से निकल एंबुलेंस के पास पहुंचे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने महिला को उनके बेटे को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर ईलाज के लिए भेज दिया.
मामले में एडिशनल कमिश्नर डॉ. के एजिलरसन ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, और परिजन धाराओं को बढ़ाने की मांग की जा रही है. थाने पर हुए कार्रवाई से जो लोग संतुष्ट नही होते है, तो वह कमिश्नर ऑफिस आकार अपनी शिकायत दर्ज करवाते है. इस मामले में सीनियर अधिकारियों के लेवल पर जांच करवा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.