सहारनपुर. एक सौतेली मां ने 5 साल की मासूम को बहुत टॉर्चर किया. सौतेली मां ने बच्ची को नाखूनों से नोंचा. पैरों पर भी डंडे मारे. बच्ची के चेहरे और गले पर भी चोट के निशान हैं. जब पिता काम के बाद घर लौट तो देखकर फूट-फूटकर बच्ची रोई. मासूम ने पिता को रो-रो कर पूरी आपबीती बताई.
बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के कुरडीखेड़ा में मां मासूम बच्ची को रोज मारती-पीटती है. बच्ची डर के चलते किसी से कुछ नहीं कहती थी. लेकिन जब क्रूरता की हदें पार हो गई तो मासूम बच्ची ने पिता को जानकारी दी. बीते मंगलवार को सौतेली मां ने उसके पूरे शरीर को नाखूनों से नोंच डाला. इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने मासूम के पैरों पर डंडे से मारा. जिसके बाद मासूम ने काम से लौटे पिता को मां के जुल्मों के बारे में बताया. मासूम बच्ची के गले, चेहरे और पूरे शरीर में चोट के निशान हैं. जिसके बाद बच्ची के पिता ने उसका इलाज कराया.
पीड़ित बच्ची के पिता इसरार ने बताया कि पहली पत्नी की 3 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी. बच्ची को मां का प्यार मिल सके इसलिए उन्होंने 2 साल पहले दूसरी शादी कर ली. लेकिन दूसरी पत्नी बच्ची को मानसिक और शारीरिक यातनाएं देने लगी. बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी दूसरी पत्नी उनके सामने मासूम से खूब प्यार करती थी, लेकिन 4 महीने पहले उसने बेटे को जन्म दिया. तब से वह बच्ची के साथ सौतेला व्यवहार करने लगी है. उन्होंने बताया कि जब वह काम पर चले जाते थे तो वह उनकी बेटी को खूब मारती थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक