धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे बाल विवाह जागरूकता अभियान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा सरकार एक तरफ वाल विवाह रोकने के लिए अभियान चला रही है, दूसरी तरफ क्षेत्र में शादियां हो रही है। उन्होंने कहा कि, शादी के नाम पर कुछ लोगों के द्वारा नाबालिग बच्चियों को बेचा जा रहा था। वहीं बच्ची का पिता मदद की गुहार लगा रहा है। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
दरअसल, मामला भिंड जिले के लहार क्षेत्र का है। जहां नाबालिग बच्चियों के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि, उसके बड़े भाई एवं पत्नी के द्वारा उसे बिना बताए उनकी नाबालिग बच्चियों की ना सिर्फ 22 नवंबर को शादी कराई जा रही थी, बल्कि दो अन्य लोगों की मदद से शादी के नाम पर 11 लाख रुपए में बेचा जा रहा था। इसकी जानकारी उन्हें रिश्तेदार के द्वारा तब मिली जब रिश्तेदार ने कहा कि, आपकी बच्ची की शादी का कार्ड हमें मिल गया।
तब उसने शादी की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की और गार्डन में 22 तारीख को होने जा रही शादी को मौके पर पहुंचकर रुकवाया। मगर उसके बाबजूद भी गोपनीय तरीके से शादी कर दी गई, जिसके बाद भी उसने स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक इस बात की शिकायत की। मगर अब तक दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बाल विवाह जागरूकता अभियान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
बच्चियों का पिता पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के पास अपनी मदद की गुहार लेकर पंहुचा और बताया कि उनकी नाबालिग बच्चियों की ना सिर्फ शादी बिना बताए करा दी गई। बल्कि उन्हें 11 लाख रुपए में बेच भी दिया। जिसपर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने शासन प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि, सरकार के द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। उसके बावजूद भी लहार क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों को शादी के नाम पर बेचा जा रहा है। दुखी पिता आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रहा है, मगर अब तक ना उनकी बच्चियां मिली ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने इस मामले की घोर निंदा करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक