रामकुमार यादव, अंबिकापुर. अनाथ बच्चों की पालन पोषण करने वाली अंबिकापुर की मातृछाया सेवा भारती संस्था के एक बच्चे को एक विदेशी दंपति ने गोद लिया है.अमेरिका के टेनिसी में रहने वाले इस दंपत्ति ने कानूनी प्रकिया के तहत बच्चे को गोद लिया है. जिसके बाद दो महीने तक बच्चे को विदेशी दंपत्ति के साथ दूतावास में रखा जाएगा. और फिर उसे गोद लेने वाले माता-पिता के साथ रहने भेज दिया जाएगा.
अनाथ बच्चों की बेहतरी और पालन पोषण करने वाली संस्था मातृछाया सेवा भारती की स्थापना को कई वर्ष हो गए हैं. लेकिन ये दूसरा मौका है जब यहां रहने वाले तीन साल के अनाथ बच्ची को विदेशी दंपत्ति ने गोद लिया है और अब वो आगे का समय अमेरिका में बिताएगी. दरअसल, अमेरिका में रहने वाले 30 साल की जेसिका और 35 साल के जर्मी नाम के दंपति ने पहले भारत सरकार की संस्था कारा में बच्चे गोद लेने के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद सभी संवैधानिक प्रक्रिया और न्यायालय की अनुमति के बाद तीन साल की अनिशा को संस्था द्वारा अमेरिका के दंपत्ति जर्मी औऱ जेसिका को सौंप दिया है.
तीन साल तक पालन पोषण करने वाले संस्था के लोग अनिशा के जाने से दुखी है. लेकिन उनको खुशी इस बात की है कि वो अनाथ आश्रम से अमेरिका जाकर रहेंगी और संस्था के लोगों को विश्वास है कि दंपति जर्मी औऱ जेसिका इस बच्चे की बेहतरी का हमसे ज्यादा ख्याल रखेंगे.
इधर, अमेरिका के ये दंपति बच्ची को पाकर बेहद खुश हैं. भारत से बच्चे गोद लेने पर दंपति ने कहा कि भारत और उनके देश में काफी समानता है और भारत उन्हें बेहद पसंद है, इसलिए वो यहां के बच्चे को गोद ले रहे हैं. इसकी वो अच्छे से देखभाल करेंगे और अच्छी शिक्षा के साथ उसका पूरा ख़याल रखेंगे.
अपने असली मां बाप से बिछड़े इन बच्चों को पालने वाली इस मातृछाया संस्था ने अनिशा को गोद देने से पहले शहर के गणमान्य नागरिक को भी आमंत्रित किये थे. इधर संस्था के संरक्षक के मुताबिक अनिशा या अनिशा जैसे किसी भी बच्चे को गोद लेने के लिए भारत सरकार की संस्था कारा के पास आनलाईन आवेदन किया जाता है.