रायपुर। हाल ही में एक माँ ने अपने गर्भावस्था के दौरान हुए एक अद्भुत अनुभव का वीडियो यु ट्यूब में पोस्ट किया जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में गर्भ में पल रहा बच्चा अपनी माँ के द्वारा नर्सरी कि एक कविता गाने पर ताली बजा रहा है.
दरअसल न्यूयॉर्क की जैन कार्डिनल ने मार्च के महीने में ये वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किय था. तब उनकी गर्भावस्था का 14 वां हफ्ता चल रहा था. अल्ट्रा साउंड के दौरान जब उन्होंने अपने बच्चे के लिए ‘इफ यु आर हैप्पी एंड यू नो इट’ कविता गई तो बच्चा दोनों हाथों को जोड़ कर ताली बजाने लगा. अल्ट्रा साउंड में ये अद्भुत दृश्य कैद हो गया.
एपिक टाइम्स ने इस वीडियो को अपने फेस बुक पेज पर भी अपडेट किया है. जिसे 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स और शेयर मिले हैं.
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mR6POuFfFNU[/embedyt]