Mother’s Day 2025:  सेलिब्रिटी पेरेंट होना कोई आसान काम नहीं है. बच्चों के चारों तरफ कैमरों की चमक और ऊपर से हर वक्त हजारों लोग आपके मदरहुड को लेकर आपको जज कर रहे होते हैं. जो बिल्कुल भी फेयर नही है.

करीना को झेलना पड़ा बैकलैश

करीना (Kareena Kapoor) को भी अपने पहले बेटे के पालन-पोषण को लेकर कई बार बैकलैश झेलना पड़ा है. कभी तैमूर के नाम पर लोग नाराज हो गए, तो कभी इस बात पर कि करीना ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए नैनी रखी है. उन्हें कई बार नाम लेकर ट्रोल किया गया, लेकिन करीना ने हमेशा बेबाकी से जवाब दिया और ट्रोलर्स को चुप करा दिया.

पेरेंटिंग स्टाइल हुई जज

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अक्सर अपने बेटे इजहान की क्यूट और एडोरेबल तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन एक सेलेब्रिटी ने उन्हें इस बात पर ट्रोल किया था कि वे अपने बेबी को रेस्टोरेंट क्यों ले जाती हैं. इस पर सानिया ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अपनी पेरेंटिंग स्टाइल किसी को भी समझाने की जरूरत नहीं है.

ओवरप्रोटेक्टिव कहा गया ऐश्वर्या को

जबसे ऐश्वर्या ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, तबसे लोग दो हिस्सों में बंट गए कुछ खुश थे, और कुछ ने उसे ट्रोल करने का बहाना बना लिया. जब आराध्या पैदा हुई, तब ये और बढ़ कभी ऐश्वर्या आराध्या को प्रिंसेसी में कान्स फिल्म फेस्टिवल ले तो कभी एयरपोर्ट पर उसका हाथ पकड़कर चली, हर बार उन्हें ओवरप्रोटेक्टिव मॉम कहकर ट्रोल किया गया.

नेगेटिव कमेंट सुनें

मीरा कपूर (Meera Kapoor) ने जब अपनी बेटी मिशा के बालों में टेंपरेरी हेयर कलर करवाया, तो उन्हें काफी जजमेंट और निगेटिव कमेंट्स झेलने पड़े. मीरा को इस पर सफाई देनी पड़ी. वहीं उनका कमेंट, जिसमें उन्होंने अपने बच्चे को पप्पी से कम्पेयर किया, वो वर्किंग मॉम्स के बीच खासा कंट्रोवर्सी का कारण बना था.

पहले शूट पर थी मां

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने पहले स्टार मोमेंट पर कहती हैं, ‘आज भी अगर मैं प्लीज या बैंक यू नहीं कहती, तो मां मुझे डांट देती हैं. मेरी पहली शूटिंग थी, सीढ़ियों से नीचे आकर टर्न लेना था. जैसे ही मैंने शॉट पूरा किया, मैं बस अपनी मां को देखना चाहती थी. वो मेरी बहन से फोन पर बात कर रही थीं.’

‘मां से सीखा ग्राउंडेड रहना’

सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मदर अमृता कैसे उन्हें जमीन से जोड़ कर राथ, इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मेरी मां ही हैं जिनकी वजह से मुझे ये समझ है कि मेरी जिंदगी में कौन सच में मेरे अपने हैं. वो मेरी रिएलिटी चेक हैं. मैं पढ़ाई में अच्छी थी, लेकिन बचपन से शरारती भी बहुत रही हूं.’

‘मां से ही है हेल्दी फैमिली’

हर घर में मां से ही उस घर की रौनक होती है. इसी तरह गौरी खान (Gauri Khan) पूरी फैमिली को एक साथ कैसे रखती हैं, इस पर सुहाना खान कहती है,’ हम सब जानते हैं कि साथ वक्त बिताना जरूरी है. मम्मा हम सबका शेड्यूल मैनेज करती हैं और छुट्टियों की प्लानिंग भी. तब हम साथ बैठकर मूवीज देखते हैं.’

PC ने मां से सीखा फाइनेंस

देशी गर्ल Priyanka Chopra कहती हैं, ‘मैं बहुत लकी थी कि मेरी मां फाइनेंशियली बहुत स्मार्ट हैं और बिजनेस माइंडेड भी. उन्होंने मुझे पैसे का सही इस्तेमाल करना और इन्वेस्ट करना सिखाया. जब मैं 27-28 की थी, तब मैंने खुद अपने फाइनेंसेज और कंपनियों की जिम्मेदारी लेना शुरू किया.’