Mother’s Day 2025:  साल 2025 के मातृ दिवस की थीम है ‘ Gucci Together ‘ इसका मतलब है साथ होने की विशिष्टता या साथ होने की लग्जरी. दरअसल गुच्ची कोई शब्द नहीं है, बल्कि यह इटैलियन भाषा में एक ब्रांड का नाम है. जो सन 1921 से पूरी दुनिया में लोकप्रिय है और जिसे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में गुच्ची या गुच्चिओ के रूप में उच्चारित किया जाता है. लेकिन इसके कोई विशेष शब्द न होने के बावजूद इस शब्द के मायने यहां बहुत खास हैं. जब यह अंग्रेजी के शब्द टुगेदर के साथ शब्द युग्म बनाता है तो और भी खास हो जाता है और इस बार मदर्स डे की कैंपेन टैग लाइन भी इसे ही बनाया गया है, जो परिवार, मातृत्व और एकजुटता का सम्मानपूर्ण मिलाजुला नाम है.

 इस साल के मातृ दिवस के लिए जब इस शब्द युग्म को कैंपेन टैग लाइन बनाया गया तो इसे लेकर काफी विचार विमर्श हुआ कि आखिर इस टैग लाइन का आशय क्या समझा जाए और अंत में अनेक विद्वानों की सहमति से इस टैग लाइन का मतलब तय किया गया, ‘हम साथ हैं की गहरी संवेदना’. दरअसल हम सबका अपनी अपनी मांओं के साथ इसी गहरी संवेदना का जुड़ाव है. ऐसे में इस दिवस की थीम को साकार करने के लिए इस साल हमें मातृ दिवस कुछ इस अंदाज में मनाना चाहिए.

मां के साथ करें भोजन और स्मृतियों को साझा (Share a meal and cherished memories with your mother)

आज के दिन हम चाहे जितने व्यस्त हों, मगर यदि हम इतने सौभाग्यशाली हों कि हमारी मां जीवित हो और वह हमारे साथ हो तो हमें आज का दिन उनके साथ इत्मिनान से साथ भोजन का लुत्फ उठाना चाहिए. आज के दिन हम अपनी मां के साथ उन विशिष्ट व्यंजनों को साझा करें, जो हमें अपनी मां के हाथों के सबसे अच्छे व्यंजन लगते रहे हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस उम्र में भी उन्हें इन व्यंजनों को बनाने में लगा दें. नहीं. आज उन व्यंजनों को अपने हाथ से बनाएं या किसी रेस्टोरेंट से मंगवाएं या रेस्टोरेंट में जाकर उनके व्यंजनों का मां के साथ आनंद लें. दिखने में भले यह सिर्फ लंच या डिनर जैसी एक मामूली बात हो, मगर हकीकत में यह इतना ही नहीं है. जब हम मां के साथ पुरसुकून अंदाज में लंच या डिनर करते हैं तो सिर्फ स्वादिष्ट खाना ही नहीं खाते बल्कि साथ साथ अतीत की सुखद स्मृतियों का भी आनंद लेते हैं और आज के दिन यह आनंद लेना बनता है. मां के साथ उन पुराने दिनों को याद करें, जिन्हें याद करके आप बच्चे हो जाएं और मां रोमांचित हो उठे.

मां को दें आत्मीय उपहार (Gift her something heartfelt and personal)

मां को आपसे कभी भी उपहारों की अपेक्षा नहीं होती, फिर भी दुनिया में कोई ऐसा शख्स नहीं है, जिसे किसी से कुछ पाकर अच्छा न लगे. इसलिए आज के दिन मां को कोई ऐसा आत्मीय उपहार दें, जिससे वह खुशी और हर्ष के विस्मय में काफी देकर तक डूबे-उतराए. आप पर अपना प्यार बरसाए और आपकी उपस्थिति पर बलि-बलि जाए, दरअसल मां कभी भी अपनी संतानों से महंगे तोहफे नहीं चाहतीं. अगर आप उसे कोई बहुत महंगा तोहफा देंगे तो मां खुश होने की बजाय इस चिंता में डूब जाएगी कि पता नहीं इसके लिए आपको कितनी परेशानी उठानी पड़ी हो. इसलिए मां को कीमत के लिहाज से बिल्कुल मामूली, लेकिन भावनाओं के लिहाज से बेहद खास और दिल के पास टिकने वाला तोहफा दें. मसलन इस डिजिटल युग में उसके लिए 10-20 पंक्तियों का कोई प्यारभरा पत्र लिखें. अगर दुर्भाग्य से इस दिन आप मां से दूर हैं तो उसे वीडियो कॉल करें और देर तक प्यारभरी बातें करते रहें. इस दिन उसे कोई ऐसा गहना भेंट करें, जिसकी उसे उम्मीद ही न हो और जो गहना पूरी जिंदगी उसके बहुत करीब रहा हो. सिर्फ पति या प्रेमी ही नहीं बच्चे भी मां की नस-नस से अवगत होते हैं कि उसकी कमजोरी क्या है, उसकी ताकत क्या है, उसे

किस चीज का हमेशा तो पता चलेगा कि आकर्षण रहा है और वह किस चीज के लिए ललकती रही है. ध्यान से सोचेंगे आपको अपनी मां के ये सारे राज पता हैं तो क्यों न आज के दिन उसे उसकी ख्वाहिशों और ललक का वह तोहफा दें, जो हमेशा उसके दिल के बेहद पास रहा हो.

दे सकते हैं हेल्थ और वेलनेस की सब्सक्रिप्शन (Offer a health and wellness subscription)

मां की जरूरतें उसके बच्चे नहीं जानेंगे तो भला और कौन जानेगा? अगर आपको लगता है कि आपकी मां इसलिए स्वस्थ और चुस्त दुरुस्त नहीं रह पातीं, क्योंकि उनके पास किसी विशेष योगा क्लब या फिटनेस सेंटर की सदस्यता अथवा उस तक एसेस नहीं है. अगर ऐसा है तो आज के दिन मां को उसके किसी पसंदीदा और लग्जरी महसूस होने वाले योगा क्लब की मेंबरशिप का तोहफा दें या घर में ही हफ्ते में एक दिन या महीने में दो दिन के लिए ऐसे किसी योगा सेशन की व्यवस्था कर दें, जब आप भी उन दो दिनों मां के साथ हों. मां को वेलनेस हैंपर यानी सुगंधित मोमबत्तियां, हर्बल चाय, डार्क चॉकलेट, नहाने की खूबसूरत और सुगंध से भरपूर साबुन या ऐसी ही चीजें दें, जो उसके लिए लग्जरी हों और दिल के करीब भी हों.

खूबसूरत पौधे और गमले (Present beautiful plants or potted flowers)

अगर आपकी मां को फूल, वनस्पतियां पसंद हैं, इनके पास आकर उनका मूड बदल जाता है और हर दिन मां एक से डेढ़ घंटे अपने किचन गार्डन या बालकनी में लगाए पौधों के इर्दगिर्द मंडराती हैं, तो समझ लें कि आपकी मां प्रकृति के काफी करीब हैं और इस मातृ दिवस पर आप चाहें तो उन्हें खूबसूरत और उनकी नजर में खास पौधे उपहार में दे सकते हैं. इससे घर में हरियाली तो रहेगी ही, घर अच्छा भी लगेगा. आपको भले अपनी तरफ से किसी त्योहार के दिन खास रहना अच्छा न लगता हो, लेकिन मातृ दिवस मां के प्रति प्यार और सम्मान जताने का एक पर्व या त्योहार ही है, इसे इसी अंदाज में मनाएं और मां के लिए इस दिन को तरह तरह से सकारात्मक बनाएं.