आरिफ शेख, श्योपुर। 12 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। लेकिन कूनो नेशनल पार्क में तीन दिवसीय मदर्स डे मनाया जा रहा है। इसकी वजह कूनो की वह तीन मादा चीता हैं जो जंगल के परिवेश में भीषण गर्मी और अन्य परेशानियों के साथ खतरों का सामना करके अपने नन्हे शावकों को अपने दम पर पाल रही हैं। मादा चीता अपने शावकों को खिलाने-पिलाने से लेकर उनकी उचित देखरेख करके उन्हें वह सबकुछ सिखा रही हैं जिसकी जरूरत हर चीते को रहती है।

कूनो प्रबंधन के अधिकारियों ने शनिवार को मदर चीता गामिनी की शॉर्ट मूवी जारी की है। इस वीडियो में यह मादा चीता और उसके नन्हे शावक जंगल में उछलकूद और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि 5 साल की गामिनी कूनो के जंगल में अपने 6 नन्हें शावकों को पालकर बड़ा कर रही है।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये ‘Wedding Card’, दूल्हा और दुल्हन के नाम कर देंगे आपको हैरान

कूनो प्रशासन ने जारी किया खास वीडियो

शावक उछलकूद करते अपनी मां के साथ मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। एक शावक तो पेड़ की टहनी पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। चीते और शावकों का यह वीडियो बेहद दिलचस्प है। जिसे हर कोई देखना चाहेगा। बता दें कि कूनो प्रशासन ने बीते गुरुवार को मादा चीता आशा, शुक्रवार को चीता ज्वाला और शनिवार को गामिनी चीता का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए ये मादा चीता अपने मां होने का फर्ज किस तरह से निभा रही हैं यह बताने का प्रयास किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H