![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। आज पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग अपनी मां को याद कर रहे हैं. हालांकि मां को सिर्फ एक दिन ही याद नहीं कर सकते. हर दिन उनके लिए खास है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा किया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरी माँ मेरी ताकत-मेरा हौसला.
मेरी माँ मेरी ताकत-मेरा हौसला!#HappyMothersDay pic.twitter.com/l2RmJ2BdCD
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि मां! यह वो शब्द है जिस पर बड़े-बड़े विद्वान नतमस्तक हुए हैं,
माँ! यह वो उपाधि है जहाँ पुरस्कार के रूप में त्याग व निस्वार्थ भावना मिलती है.
मैं भाग्यशाली हूँ, जो मुझे प्रदेश की माताओं और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का भरपूर अवसर मिला. आज #MothersDay पर सभी मातृशक्ति को कोटिश: नमन.
माँ! यह वो शब्द है जिस पर बड़े-बड़े विद्वान नतमस्तक हुए हैं,
माँ! यह वो उपाधि है जहाँ पुरस्कार के रूप में त्याग व निस्वार्थ भावना मिलती है।
मैं भाग्यशाली हूँ, जो मुझे प्रदेश की माताओं और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का भरपूर अवसर मिला। आज #MothersDay पर सभी मातृशक्ति को कोटिश: नमन। pic.twitter.com/zBd8kblAmI— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 12, 2019
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपनी मां के साथ बचपन की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर कर भावुक बातें कही. अमित जोगी ने कहा कि मम्मी वो धागा हैं जिन्होंने पिछले 41 वर्षों से तमाम उतार-चढ़ावों के बावजूद हमारे पूरे परिवार को एक सूत्र में पिरो के रखा है: 1978 में शहडोल में खींची गई इस तस्वीर को आपके साथ आज मातृ दिवस के पवित्र दिन पर साझा कर रहा हूँ.
मम्मी वो धागा हैं जिन्होंने पिछले 41 वर्षों से तमाम उतार-चढ़ावों के बावजूद हमारे पूरे परिवार को एक सूत्र में पिरो के रखा है: 1978 में शहडोल में खींची गई इस तस्वीर को आपके साथ आज मात्र दिवस के पवित्र दिन पर साझा कर रहा हूँ। #happy_mothers_day @ajitjogi_cg @jantacongressj pic.twitter.com/oio5UkD1Yp
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 12, 2019