Mother’s Day Special. 9 मई को देशभर में Mother’s Day मनाया जाता है. Mother’s Day का ये दिन माताओं को समर्पित होता है. इस दिन मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर उनके अथाह प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद दिया जाता है. पूरी दुनिया में इस दिन को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. मां… जिंदगी का वह तोहफा, जो अमूल्य है. मां बनना का एहसास सबसे अलग होता है. हर महिला लिए पहली बार मां बनने का एहसास विशेष और गौरवांवित होता है.
मां के लिए सबसे पहली प्राथमिकता उसके बच्चे होते हैं, फिर चाहे वह आम हो खास. बॉलीवुड में भी ऐसे कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने मां बनने के बाद खुद को एक्टिंग से दूर कर लिया था और फिर किसी ने काफी समय के बाद सिनेमा पर वापसी की.
शर्मिला टैगोर
60 के दशक से लंबे समय तक अभिनय का जादू चलाने वाली बॉलीवुड की टॉप स्टार रहीं शर्मिला टैगोर ने शादी और बच्चों के होने के बाद सिनेमा को दुनिया से दूरी बना ली थी. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार करते हुए कहा था कि शूटिंग के शेड्यूल के कारण वे बच्चों को समय नहीं दे पाती थीं, जिसकी उन्हें टीस रहती थी. इसलिए उन्होंने अपने करियर से पहले बच्चों की परवरिश को तरजीह दी.
बबीता
फिल्म दस लाख से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली बबीता ने 6 नवंबर 1971 को रणधीर कपूर से शादी की थी. शादी के बाद ही ये तय हो गया था कि अब फिल्मों में अभिनय नहीं करेंगी. फिर करिश्मा और करीना के होने के बाद उन्होंने फिल्मों से अलविदा कर दिया था.
इसे भी पढ़े – एयर इंडिया की फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा कोविशील्ड वैक्सीन का बड़ा कंसाइनमेंट
नीतू कपूर
नीतू कपूर ने 70 और 80 के दशक में कस्मे वादे, काला पत्थर, द ग्रेट गैम्बलर, अमर अकबर एंथनी, रफू चक्कर और कभी-कभी जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था. लेकिन रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के होने के बाद उन्होंने भी बॉलीवुड से दूरी बना लिया.
करिश्मा कपूर
90 के दशक में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने के बाद करिश्मा कपूर ने साल 2003 में शादी के बाद सिनेमा से दूरी बना ली. बाद में उनका पति से तलाक हो गया. उनके दो बच्चे हैं और वे उन्हीं के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. बच्चों के बड़े होने के बाद अब फिर से वह एक्टिंग में सक्रिय हो रही हैं.
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे ने भी अपने बच्चे के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी. उन्होंने 12 नवबंर 2002 को फिल्म निर्देशक गोल्डी बहल से शादी की थी. दोनों को एक बेटा है. बच्चा होने के बाद सिनेमा से दूरी बना ली.
Read more – Covid Protocol Defied While Devotees Gather in a Temple in Gujarat to Eradicate Corona
लारा दत्ता
लारा दत्ता की गिनती बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में होती है, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बड़े अभिनेताओं के साथ की, लेकिन धीरे-धीरे वो बॉलीवुड से गायब हो गईं. साल 2011 में महेश भूपति से शादी के बाद उनका जीवन बदल गया. 2012 में बेटी को जन्म देने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. हालांकि, उन्होंने बेटी के बड़े हो जाने के बाद ओटीटी पर वापसी की कोशिश जरूर की थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. लेकिन बेटी आराध्या की मां बनने के बाद से फिल्मों में उनकी सक्रियता तकरीबन न के बराबर है. हालांकि, उन्होंने कमबैक करने की जरूर कोशिश की थी, लेकिन स्क्रीन और बॉक्स ऑफिस पर पहले वाली बात नहीं बन पाई.
जेनेलिया डिसूजा
जेनेलिया डिसूजा ने साल 2012 में रितेश देशमुख से शादी की और 25 नवंबर 2014 को पहले बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद 1 जून 2016 में उनका दूसरा बेटा हुआ. जेनेलिया को इसके बाद कभी फिल्मों में नहीं देखा गया.