एक मां अपने बच्चे के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्योछावर कर देती हैं. वह हर समय, हर पल परिवार और बच्चों की देखभाल में लगी रहती हैं. वैसे तो मां के लिए हर दिन स्पेशल होना चाहिए, लेकिन Mother’s Day एक ऐसा दिन होता है, जब बच्चे मां के प्रति अपने प्यार और स्नेह को व्यक्त करने के लिए कुछ स्पेशल करते हैं. कल का दिन अपनी माँ के लिए खास बनाने के लिए आइए आज हम आपको इस खास मौके पर मां को खुश करने के 5 टिप्स बताते हैं.

इस तरह साथ में बिताएं वक्त

बच्चे ज्यादातर अपना समय घर के बाहर बिताते हैं. इस कारण से वह घर पर मां को कम समय दे पाते हैं. ऐसे में इस खास मौके पर सभी काम-काज से छुट्टी लेकर अपनी मां और घर की अन्य महिलाओं के साथ वक्त बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके लिए आप उनके साथ फिल्म देख सकते या फिर उन्हें शॉपिंग कराने के लिए ले जा सकते हैं. इससे वह स्पेशल महसूस करेंगी. Read More – Vastu Tips : घड़ी को सही दिशा में लगाने से घर में आती है सुख शांति और लक्ष्मी, वास्तु के अनुसार करें ये काम …

मां के पुराने दोस्तों को बुलाकर पार्टी का आयोजन करें

इस खास मौके पर आप घर की महिलाओं के लिए पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं. इस पार्टी में मां की पुरानी दोस्तों को शामिल करना बिल्कुल भी न भूलें. ऐसा करने से वह अपने पुराने गैंग के साथ एक अच्छा वक्त बिता पाएंगी और पुरानी यादों को ताजा कर सकेंगी. यकीन मानिए आपके द्वारा की गई इस कोशिश से आपकी मां बेहद खुश जाएगी.

खुद के हाथों से कुछ बनाएं

वैसे तो हर दिन मां पूरे परिवार के लिए खाना बनाती हैं, लेकिन Mother’s Day पर आप उनके लिए स्वादिष्ट लंच या डिनर बनाएं. कई बच्चों को अपनी मां के लिए ऐसा कुछ स्पेशल करने की इच्छा रहती है, लेकिन समय की कमी के कारण वह नहीं कर पाते. इस कारण इस मौके पर सभी काम को पीछे छोड़कर उनके लिए खाना बनाएं. हालांकि, अगर आपको समय नहीं मिल पाता है तो उनके लिए पसंदीदा डिश ऑर्डर करें. Read More – प्रोटेक्शन के लिए Urfi Javed ने बदन पर लपेटा ये चीज, Video देख लोगों ने लिए मजे, एक्ट्रेस ने कहा- मन नहीं भरता …

मां को दें ये गिफ्ट्स

महिलाओं को गिफ्ट्स काफी पसंद होते हैं इसलिए Mother’s Day पर अपनी मां के लिए अच्छा सा उपहार खरीदें. इस मौके पर सुबह-सुबह अपनी मां को खूबसूरत और खुशबूदार फूल दें. इससे उनके दिन की शुरुआत एक प्यारी सी मुस्कान के साथ होगी. इसके अलावा आप उन्हें साड़ी, गहने या कुछ उपयोगी चीज खरीदकर भी दे सकते हैं.

क्रिएटिव वीडियो बनाएं

इस खास मौके पर अपनी मां के अलावा घर की अन्य महिलाओं के लिए भी एक रचनात्मक धन्यवाद वीडियो बनाएं और फिर उनके साथ शेयर करें. वीडियो बनाने के लिए आप उनकी पुरानी तस्वीरें और घर के सदस्यों द्वारा बनाएं गए छोटे-छोटे संदेश वीडियो को एक साथ संकलित करें. रचनात्मक वीडियो बनाने से लगेगा कि आप उनके द्वारा किए गए काम पर ध्यान देते हैं और उनकी सराहना करते हैं.