नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम अंसेरा के जंगल में जिंदा हालत में नवजात शिशु मिला है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 को बुलाया और बच्चे को जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक: हाई सिक्योरिटी जोन में घुसे बाइक सवार दो नकाबपोश युवक

 मिली जानकारी के अनुसार अंसेरा में बकरी चराने गए चरवाहे की नजर नवजात पर पड़ी तो वो भी हैरान रह गया। उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इधर नवजात शिशु के जिंदा अवस्था में मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आखिर नवजात किसका है, इस बात की भी चर्चा जोरों पर शुरू हो गई। 

Jabalpur News: स्कूली बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत, फूड प्वाइजनिंग की आशंका, अस्पताल में कराए गए भर्ती

मानवता को शर्मसार करती यह नवजात शिशु की तस्वीरें अब कई सवालों को जन्म देती दिखाई पड़ रही है। यहां ममता को त्यागकर एक मा ने अपने जीवित नवजात शिशु को ही इस तरह जंगल में मरने के लिए फेंक दिया। नवजात के इस हालत में मिलने  के बाद अब किसी अनैतिक मामला होने की संभावना जताई जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus