सोहराब आलम/मोतिहारी । जिले में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला चिरैया थाना क्षेत्र का है जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना डीह महुआई और खोहा के बीच हुई जहां बाइक से लौट रहे 35 वर्षीय प्रमोद यादव को निशाना बनाया गया। प्रमोद महमदीपुर गांव का निवासी था और अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी।

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस

गोली चलने की सूचना मिलते ही चिरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान की कोशिश में लगी है।

शुद्ध ब्याज पर चलाता था पैसा

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक प्रमोद यादव शुद्ध ब्याज पर पैसा देने का काम करता था। बताया जा रहा है कि इसी काम को लेकर उसकी कई लोगों से कहासुनी और विवाद हो चुके थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड के पीछे लेन-देन को लेकर रंजिश हो सकती है।

एसआईटी का गठन

मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन कर दिया है। एसआईटी की अगुवाई सिकरहना डीएसपी कर रहे हैं। साथ ही टेक्निकल टीम को भी लगाया गया है, जो कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

जल्द हत्याकांड का खुलासा

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी। टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें