सोहराब आलम, मोतिहारी। भाजपा नेता राजन हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त राजा सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। कल ही नगर थाना की पुलिस ने उसके घर पर कुर्की के लिए इस्तेहार चस्पा किया था। मालूम हो कि 29 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे आसपास महावीरी अखाड़ा जुलूस समाप्ति के बाद बदमाशों ने राजन के सीने में चाकू घोप व लाठी-डड़ा से मार हत्या कर दी थी।
9 के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
राजन हत्या कांड में उसके पिता अरुण कुमार ने 9 आरोपियों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें एक आरोपी तेलियापट्टी के यश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं, कल गुरुवार को फरार आठ आरोपियों के घर नगर पुलिस ने डुगडुगी बजा इश्तिहार चिपकाया था। पुलिस ने परिजनों को एक सप्ताह के अंदर आरोपियों को कोर्ट में सरेडर कराने की सख्त चेतानवी दी थी।
महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हुआ था विवाद
बता दें कि बीते दिनों महावीरी झंडा जुलूस से लौटने के दौरान राजन और राजा के बीच पूर्व की रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान चाकू लगने से राजन की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित राजन समर्थकों ने राजा के घर पर हमला बोल दिया और उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। साथ ही गांधी चौक पर चार घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया और पूरे बाजार को बंद रखा गया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, बरामदे में सो रहे पिता-पुत्र को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें