सोहराब आलम/मोतिहारी। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के धरोहर गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। अज्ञात बदमाशों ने 65 वर्षीय प्रभावती देवी पत्नी हरिलाल साह की चाकू मारकर हत्या कर दी और उनके आभूषण लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार प्रभावती देवी शाम करीब छह बजे खेत की ओर शौच के लिए गई थी। जब वह देर तक घर नही लौटी तो परिजन चिंतित हो उठे और उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान गांव की एक महिला ने खेत में एक बुजुर्ग महिला को खून से लथपथ पड़ा देखा और शोर मचा दिया।

शव पर कई वार के निशान

परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान प्रभावती देवी के रूप में की। उनके शरीर पर चाकू से वार के स्पष्ट निशान मिले जबकि पहने हुए सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। परिजनों का कहना है कि लूट के इरादे से हत्या की गई है।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही चिरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का है और अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतका के पुत्र ने बताया कि उनकी सात बेटियां और एक बेटा है और सभी की शादी हो चुकी है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम और दहशत का माहौल है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।