मोतिहारी पूर्वी चम्पारण/ सोहराब आलम की रिपोर्ट…

मोतिहारी के चकिया थाना के बलोचक गांव में भुजा खाने के विवाद में एक व्यक्ति की चाकू से गोद गोद कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि चकिया के बलोचक गांव के अर्जुन शाह की हत्या चाकू से गोद के कर दी गई जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारे को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

चाकू को भी बरामद कर लिया

गांव के प्रभु साह और उसका लड़का बिट्टू साह का पड़ोसी अर्जुन शाह के बीच में कुछ मामले को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद बिट्टू साह और प्रभु साह ने मिलकर अर्जुन साह की हत्या कर दी हैं। पुलिस ने हत्यारे और हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया है।

जमकर मारपीट हुई

चकिया के एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कुछ मामूली विवाद में जमकर मारपीट हुई उसमें एक पक्ष के द्वारा चाकूबाजी की गई इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार व हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया।