सोहराब आलम, मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण. बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दामाद ने अपने ही ससुर को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार भी कर लिया है.
यह घटना जिले के पिपरा थाना छेत्र के नारायण पकड़ी गांव की है. बताया जा रहा हैकि योगेंद्र बैठा अपने घर पर थे, तभी रिश्ते में भगिना दामाद लगने वाले भुलान बैठा, योगेंद्र बैठा के घर पहुंचे और कुल्हाड़ी से अपने ही ससुर योगेंद्र बैठा पर हमला कर दिया. जिससे योगेंद्र की मौत हो गई.
इस बीच गांव वालों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद लोगों ने हत्यारे को घेर लिया और पुलिस को सूचना दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भुलान को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दामाद गिरफ्तार
इस संबंध में पिपरा थाना प्रभारी ने अम्बेश कुमार ने बताया कि मृतक और हत्यारे दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों का पहले से आपसी विवाद चल रहा था, जिसको लेकर यह घटना घटित हुई है. बहरहाल हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में PM मोदी ने दूसरे AIIMS का किया शिलान्यास, चिराग पासवान भी रहे मौजूद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
इसे भी पढ़ें : शौहर, बेगम और बेइंतहा सितमः पहले पिटाई, फिर फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, जानिए प्रताड़ना की हैरान कर देने वाली वारदात…