सोहराब आलम/मोतिहारी। पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से जिले में गिरोह का संचालन कर रहे थे।

डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों की ठगी

साइबर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोतिहारी के राजपुर और सीतामढ़ी से जुड़े कुछ साइबर अपराधी लोगों को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगी कर रहे हैं। आरोपी खुद को सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर पीड़ितों को आईपीओ, स्टॉक मार्केट और इन्वेस्टमेंट स्कीम में पैसा लगाने का लालच देते थे।

तीन साइबर ठग गिरफ्तार

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस ने जितेंद्र कुमार अमल प्रकाश और ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 1 लाख 20 हजार रुपये नकद, 5 मोबाइल फोन, 18 एटीएम कार्ड, 6 सिम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए गए।

करीब 6 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा

साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पाराशर ने बताया कि जांच में अब तक लगभग 6 करोड़ रुपये की साइबर ठगी और हेराफेरी का खुलासा हुआ है। यह गिरोह संगठित तरीके से लोगों को मानसिक दबाव में लेकर ऑनलाइन ठगी करता था।

जेल भेजे गए आरोपी

तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।