सोहराब आलम, मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को एकबार फिर से बिहार दौरे पर आने वाले हैं। अबकी बार वे मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है, बीजेपी नेता और अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं। इस बीच आज मंगलवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मोतिहारी डीएम ने बड़ा फैसला लिया है।

18 जुलाई को बंद रहेंगे विद्यालय समेत ये संस्थान

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को देखते हुए मोतिहारी डीएम सौरभ जायसवाल ने 18 जुलाई को सभी सरकारी, निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने अत्यधिक भीड़ और वाहन के दबाव के चलते यह बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने इस संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है।

कई मायनों में खास होगा पीएम का यह दौरा

बता दें कि कई मायनों पीएम मोदी का यह मोतिहारी दौरा बेहद खास माना जा रहा है। दौरे पीएम मोदी बिहर के लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात देने का काम करेंगे। चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने बताया कि, प्राधान मंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारी हो रही है और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये जा रहे हैं, जिसको लेकर लगभग 10 हजार पुलिस के बल तैनात किये जा रहे हैं। इसके साथ ही अन्य एजेंसी भी हर जगह पर निगरानी रखे हुए है, ताकि कोई भी असमाजिक तत्व कोई गुस्ताखी न कर सके।

पीएम मोदी के प्रतावित दौरे को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि, कार्यक्रम स्थल तक लोगों को आने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। जगह-जगह पर पार्किंग प्वाइंट बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- महिला कॉलेज में पुरुष प्रिसिंपल का क्या काम! बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर कन्हैया कुमार ने उठाया सवाल, जानें क्या कहा?