सोहराब आलम, मोतिहारी. नई दिल्ली स्टेशन पर कुंभ नहाने जाने के दौरान हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, हादसे में कई लोग घायल हो गए थे. मरने वालों में बिहार के भी कई लोग शामिल थे. इसमें एक नाम मोतिहारी की बेवी कुमारी का नाम भी शामिल है. बेवी की मौत के बात उनके घर पर मातम छा गया है.

बेवी की मौत से परिजनों में मची चीख-पुकार

बेवी कुमारी का शव उनके घर पहुंचे ही परिजनों की चीख-पुकार शुरू हो गई. बेवी कुमारी के पिता वरुण शाह ने बताया कि, मेरी बेटी की भी नई दिल्ली स्टेशन पर मचे भगदड़ में मौत हो गई है. वह कुंभ नहाने जाने के लिए स्टेशन गई थी. लेकिन किसी कारणवश भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और उसकी मौत हो गई. प्रशासन से अभी तक कोई विशेष सहायता हम लोगों को नहीं मिल पाया है. घटना की जानकारी सुनते ही मोतिहारी के डिप्टी मेयर लाल बाबू प्रसाद के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधि भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- हादसे से भी नहीं लिया सबक, महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर यात्रियों का बुरा हाल, आपातकालीन खिड़की से ट्रेन में घुसते नजर आए लोग