सोहराब आलम/मोतिहारी। शहर में जहां एक ओर प्रशासन बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने में जुटा है वहीं दूसरी ओर चोरों की नजर अब सीधे बुलडोजर और जेसीबी मशीनों पर टिक गई है। जिले में जेसीबी चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है, जिससे पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। मामले का खुलासा तब हुआ जब बंजरिया थाना पुलिस ने एक बड़े जेसीबी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। गिरोह मोतिहारी में किराए के मकान में रहकर पहले जेसीबी और ट्रैक्टर की रेकी करता था और फिर मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

अन्य राज्यों में बेचते थे मशीन

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह चोरी की गई जेसीबी के कागजात और इंजन नंबर में छेड़छाड़ करता था। इसके बाद मशीनों को यूपी और अन्य राज्यों में बेच दिया जाता था। इस गिरोह के सरगना के रूप में विकास कुमार और दिनेश राय का नाम सामने आया है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की एक जेसीबी मशीन बरामद की है और तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मास्टरमाइंड की तलाश जारी

पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के पीछे कुछ और बड़े मास्टरमाइंड भी सक्रिय हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगाई गई है। मोतिहारी में शांति व्यवस्था भंग करने वाले अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है।