सोहराब आलम/मोतिहारी। जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दरमाहा में प्रधानाध्यापक की कथित लापरवाही सामने आई है। विद्यालय के 71 छात्र-छात्राओं को अब तक मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिल सका है, जिससे उनका भविष्य संकट में पड़ गया है।
छात्रों का कहना है कि उन्होंने समय रहते रजिस्ट्रेशन कराया था और विद्यालय द्वारा मांगी गई पूरी फीस भी जमा कर दी थी। इसके बावजूद उन्हें प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। विद्यालय से कुल 127 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 71 छात्रों का प्रवेश पत्र अब तक जारी नहीं हुआ है।

विद्यालय परिसर में प्रदर्शन

प्रवेश पत्र न मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र अपने-अपने रजिस्ट्रेशन नंबर हाथ में लेकर न्याय की मांग करते नजर आए। छात्रों ने बताया कि पिछले दस दिनों से उन्हें केवल आज-कल कहकर टाला जा रहा है, जबकि मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होनी है।

सड़क जाम से बाधित हुआ आवागमन

मामले से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने बलीबेलवा पुल को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। प्रशासन की मौजूदगी में अंचलाधिकारी रंधीर प्रसाद के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया।

जांच के आदेश, कार्रवाई के संकेत

डीपीओ नित्यम गौरव ने बताया कि मामले की जांच कर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के आदेश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों का प्रवेश पत्र नहीं आया है, उन्हें विशेष परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। हालांकि छात्रों ने विशेष परीक्षा से इनकार करते हुए मुख्य परीक्षा में शामिल किए जाने की मांग की है। बीईओ विनय कुमार तिवारी ने भी जांच जारी होने की पुष्टि की है।