सोहराब आलम/मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। कहा जाता है कि अगर हौसला और हिम्मत हो तो असंभव लगने वाले काम भी पूरे किए जा सकते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा मोतिहारी पुलिस लाइन में देखने को मिला, जहां नासिक के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे और हैरतअंगेज करतब दिखाए। अब्दुल दांतों से गाड़ियों को खींचते नजर आए, वहीं बालों से गैस सिलेंडर उठाकर घुमाते हुए उन्होंने सभी को चौंका दिया। उनके प्रदर्शन को देखकर पुलिसकर्मियों और मौजूद लोगों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
पीढ़ियों से जारी है यह कला
अब्दुल ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ियों से इस कला को संजोए हुए है। बचपन से ही उन्होंने और उनके परिजनों ने इस कौशल की ट्रेनिंग ली है। इसी कला के माध्यम से वे लोगों का मनोरंजन करते हैं और अपने परिवार का जीविकोपार्जन भी करते हैं। उनका मानना है कि निरंतर अभ्यास और मजबूत इच्छाशक्ति से हर मुश्किल आसान हो जाती है।
बेटे जावेद ने खींची पुलिस बस
अब्दुल के बेटे मोहम्मद जावेद ने बालों से बिहार पुलिस की बड़ी बस खींचकर सबको दंग कर दिया। जावेद ने कहा कि उन्होंने अपने दादा और नाना से यह कला सीखी है। वर्षों की मेहनत और अभ्यास का नतीजा है कि आज वे दांतों से सिलेंडर उठाने और भारी गाड़ियों को खींचने जैसे करतब कर पाते हैं।
पुलिस प्रशिक्षकों ने की सराहना
नव-नियुक्त पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने वाले मो. मोबिन खान ने अब्दुल के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि ऐसा जज्बा अनुशासन और आत्मविश्वास का शानदार उदाहरण है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


