सोहराब आलम/ मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान तेज होती जा रही है। मोतिहारी विधानसभा सीट को लेकर अब बीजेपी और जदयू आमने-सामने हैं। जहां बीजेपी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और सांसद राधामोहन सिंह के जरिए वर्तमान विधायक प्रमोद कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है वहीं जदयू के युवा नेता दिव्यांशु भारद्वाज ने खुद को एनडीए का संभावित उम्मीदवार घोषित कर एक नया सियासी मोड़ ला दिया है। शनिवार को दिव्यांशु भारद्वाज ने मोतिहारी के बापू सभागार में एक बड़ा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता जुटे। मंच से दिव्यांशु ने खुलकर कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने ऐलान किया कि वे इस बार मोतिहारी से चुनाव लड़ेंगे और यह निर्णय नीतीश कुमार की सहमति से लिया गया है।
मोतिहारी को अब युवा चेहरा चाहिए
दिव्यांशु ने अपने संबोधन में वर्तमान विधायक पर तंज कसते हुए कहा अब भोज खाने का नहीं मोतिहारी को कुछ कर दिखाने वाले युवा उम्मीदवार की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि जनता बदलाव चाहती है और इस बार एनडीए का उम्मीदवार युवा होगा न कि पुराने चेहरे।
भाजपा-जदयू में बढ़ती दरार
इस घटनाक्रम ने साफ कर दिया है कि एनडीए के भीतर तालमेल की कमी है। जहां एक ओर बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार को टिकट देने का दावा कर रही है वहीं जदयू के नेता मैदान में उतर चुके हैं। अब सवाल यह है कि एनडीए आलाकमान इस विवाद को कैसे सुलझाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें